- lyricssy
- September 5, 2024
- Hindi Lyrics

Share this post :
Dominance Lyrics Song Info
Song: Dominance
Rap & Lyrics: rocKsun
Beat by: Greco
Mix & Master by: Lavish Dhiman
Producer: Nitin Mane
Released: Aug 05, 2024
Dominance Lyrics
कोई बात नहीं जो कटे मेरे पर मैं फिर भी
रुकता नहीं होगा रन तब कटेगा ये सर लेकिन
झुकता नहीं कोई बात नहीं जो कटे मेरे पर
मैं फिर भी रुकता नहीं होगा रन तब कटेगा
ये सर लेकिन झुकता नहीं तू कौन सा नेता
लेके आया कौन सा मंत्री लेके आ कौन सा भाई
लेके आ फिर कौन सा डॉन लेके आ उन सबके
सामने तुझे जिंदा जलाऊंगा हैवान लेके आ
फिर भगवान लेके आ यहां की मिट्टी यूं ही
लाल नहीं है यहां पे पैर मत रखिए बुझ दिल
धरती नहीं झुकना नहीं लेकिन कटना मंजूर ये
मराठे की औलादे ये मौत से डरती नहीं पूरे
शहर के दिल पे हुकूमत है मेरी हम
पॉलिटिशियन नहीं फिर भी सत्ता बनाते हैं
पीठ पे आके उ भोकना मत ज्यादा वरना गले
में पट्टा डाल के कुत्ता बनाते हैं मेरे
कलम के आगे झुकी सल्तनत है मैंने काल बन
के आसमा पेसा वार दिया इस खेल के वजीर
रोने का घमंड था ना तुझे मैंने प्यादा बन
के देख तेरा राजा मार दिया कोई बात नहीं
जो कटे मेरे पर मैं फिर भी रुकता नहीं
होगा रन तब कटेगा ये सर लेकिन झुकता नहीं
कोई बात नहीं जो कटे मेरे पर मैं फिर भी
रुकता नहीं होगा रन तब कटेगा ये सर लेकिन
झुकता नहीं
कोई बात नहीं जो कटे मेरे पर मैं फिर भी
रुकता नहीं होगा रन तब कटेगा य सर लेकिन
झुकता नहीं एकदा घुसना रक्सन दिस मा फच
तुझ बकार घुसना मला जन्म ठे ली तरी का
विषय पण फर रस्त्यावर तुझ आता दिसणार पला
सलेंडर हैंडल वती वार मेलो तरी चालल घेत
माग चालू मृत्य खे उडल नरदार यमराज उ जी
धारा ये मौत का खौफ मुझे दिखाना भी मत ना
नजर हटेगी और ना ही आग झुके गी मेरा बाल
भी बाका फिर खाक में इलाका तेरे शहर में
बस सिर्फ राख खगी यहां आंखों की गुस्ताखी
माफ नहीं होती सीधा नरक का रास्ता ही खुल
जाता है तेरी एक गलत बात अमराज से मुलाकात
फिर दिल और दिमाग पूरा हिल जाता है कोई
बात नहीं जो कटे मेरे पर मैं फिर भी रुकता
नहीं होगा रन तब कटेगा ये सर लेकिन झुकता
कोई बात नहीं जो कटे मेरे पर मैं फिर भी
रुकता नहीं होगा रन तब कटेगा ये सर लेकिन
झुकता नहीं कोई बात नहीं जो कटे मेरे पर
मैं फिर भी रुकता नहीं होगा रन तब कटेगा
ये सर लेकिन झुकता नहीं मेरे रास्ते पे
आने वाले रास्ते लगे हैं हम पर्दे के पीछे
से सत्ता चलाते हैं इतिहास के पन्ने पूरे
लाल करके रखे हैं हम पुणे में बैठ के पूरी
दिल्ली हिलाते हैं

Seedhi Maut Lyrics – Varinder Brar | Nawazuddin Siddiqui

MERA PARICHAY Lyrics – Raftaar Ft. Sikander Kahlon

MUNDE HOOD DE Lyrics – Raftaar Ft. Karma | “Hard Drive Vol. 2”
