- lyricssy
- August 18, 2024
- Hindi Lyrics

Share this post :
Ammi Lyrics Song Info
Song: Ammi
Artist & Lyrics: Young Galib
Music: Tony James
Mix & Mastered by: Memax
Released: Aug 18, 2024
Ammi Lyrics
तेरे दुख को भी वो बांट लेती है पर कभी यह
नहीं बताती कि उसके मन में क्या
है घर कितना भी बड़ा क्यों ना हो पर मां
के बिना वो घर ही क्या है पढ़ना था मुझे
मैं पढ़ नहीं पाई अफसोस है कि जो था बनना
वो मैं बन ना पाई अब्बा की कम कमाई दो बहन
और दो ते भाई छोटा सा घर था अब्बा ही
अकेले घर चलाए छोटी उम्र में हुई शादी
मेरी फरिश्ते जैसे तेरे डैडी जिंदगी में
आए ह लगता ऐसे जैसे दूसरा जन्म मिलाए गिना
ना सक्ती मेरे खातिर कितना कुछ किया है
हुई जो फौत दो बहन की मैं बता नहीं सकती
हां मेरे दोनों भाइयों में रहती जान बस्ती
जब करती याद बड़े भाई को तो आखे भर दी वो
दुनिया में नहीं यकीन ना हो आज तक भी है
छोटा भाई वो तो मेरे बेटे की तरह है है
रिश्तेदारों ने भी मुझको काफी दुख दिया है
पर मेरा दिल ही ऐसा सबको मैं दुआ हू देती
अब्बा भी ना रहे अब पहले जैसा घर कहां
है मैं और अम्मी उस दिन ऐसी बात कर रहे थे
तो मैंने अम्मी को पूछा कि अम्मी आप पढ़
लिखर क्या बनना चाहते थे तो अम्मी ने बोला
कि मैं पढ़ लिखकर टीचर बनना चाहती
थी तो अम्मी मैं बोलूंगा कि यू आर द बेस्ट
टीचर इन द वर्ल्ड आपसे अच्छा शायद ही कोई
टीचर होगा मेरी लाइफ में और शायद ही कोई
ऐसा टीचर
था सर पे मेरे जब तू अपना हाथ रखती है
रखती है रास्ते का काटा भी मुझे फूल लगता
है मैं गलतियां करूं तू मुझको डाट देती
है है तेरे गुस्से में मुझे प्यार दिखता
है सिर पे मेरे जब तू अपना हाथ रखती
है रास्ते का काटा भी मुझे फूल लगता है
मैं गलतियां करू तू मुझको डाट देती
है तेरे गुस्से में मुझे प्यार दिखता
है तीन बच्चों से नवाजा मुझको रब ने मेरे
हां सच में कहती मुझको जीने की वजह मिली
बड़ी है गुस्से वाली छोटी काफी जिद्दी है
बेटा तो लाड़े ला है किसी की सुनता नहीं
शुक्र मैं करती मेरे पास जो भी आज है सब
बच्चे कामयाब मेरे मुझको नाज है सबर से
मिलता जो है जिंदगी से दूर शुक्र अदा करो
हां उसका जो है पास में होया जो गम नहीं
जो मिला वो कमाल तेरा शौहर और बच्चे ही तो
रखते अब ख्याल मेरा मेरे भी हिस्से की
पढ़ाई कर ले बेटियों ने और रिश्तेदार भी
है कहते बेटा स्टार तेरा हा लिखता गाने जो
भी आके मुझको है सुनाता है जिसके लिए सुने
ताने वो है घर चलाता दवा ना खाओ टाइम पे
तो करता गुस्सा वो हां कहता मुझसे मां मैं
तेरे लिए हू कमाता सर पे मेरे जब तू अपना हाथ रखती
हैरख है रास्ते का काटा भी मुझे फूल लगता
है मैं गलतियां करू तो त मुझको डाट देती
है देती है तेरे गुस्से में मुझे प्यार
दिखता है सर पे मेरे जब तू अपना हाथ रखती
है हाथ रखती है रास्ते का काटा भी मुझे
फूल लगता है मैं गलतियां करूं तो मुझको
डाट देती है देती है तेरे गुस्से में
मुझे प्यार दिखता
है यू नो हाउ मच आई लव य मी

Seedhi Maut Lyrics – Varinder Brar | Nawazuddin Siddiqui

MERA PARICHAY Lyrics – Raftaar Ft. Sikander Kahlon

MUNDE HOOD DE Lyrics – Raftaar Ft. Karma | “Hard Drive Vol. 2”
