- lyricssy
- August 30, 2024
- Hindi Lyrics

Share this post :
SAVERA Lyrics Song Info
Song: SAVERA
Artist: Garvit Soni & Priyansh Srivastava
Music: Garvit & Priyansh
Music Arranger: Keshav Tyohar
Mix and Master by: Sachin Nair
Lyrics: Priyansh Srivastava
Label: T-Series
Released: Aug 30, 2024
SAVERA Lyrics
खाम खा से
दिन लगते
सभी जिन में तू
मेरे साथ
नहीं वक्त ये
गुजरता रहता भी
याद तुझको
मेरी आती
नहीं मुझ में जैसा तू बसा है वैसा मुझ में मैं
नहीं तेरे ही खयालों में मैं खोया खोया
रहता
भी सुन ले
जरा दे दे तू साथ में सुन
माहिया तू ही है सवेरा
मेरा सुन ले
जरा दे दे तू साथ
मेरा सुन
माहिया तू ही है सवेरा
मेरा सवेरा मेरा आ
मेरे ख्यालों में तू ही बसा और मेरे
सवालों में तू ही छिपा और मेरी ये बातों
में तेरा ही जिक्र मेरी ये बातों में तेरी
ही फिक्र सी सी रातों में ढूंढूं तुझे और
कह दूं तुझे कि तू दूर ना जाया कर दिल को
मेरे सुकून मिलता तू होता तभी मेरा दिन है
ढलता
हां सुन ले
जरा दे दे तू साथ मेरा सुन
माहिया तू ही है सवेरा
मेरा सुन ले
जरा दे दे तू साथ
मेरा सुन
माहिया तू ही है सवेरा
मेरा सवेरा मेरा सवेरा मेरा
सवेरा मेरा हो सवेरा
मेरा सवेरा मेरा

Seedhi Maut Lyrics – Varinder Brar | Nawazuddin Siddiqui

MERA PARICHAY Lyrics – Raftaar Ft. Sikander Kahlon

MUNDE HOOD DE Lyrics – Raftaar Ft. Karma | “Hard Drive Vol. 2”
